UP Bhulekh: उत्तरप्रदेश (यूपी) भूलेख ऑनलाइन सुविधा से जुडी सभी जानकारी खसरा खतौनी नकल

Bhulekh UP (http://upbhulekh.gov.in) उत्तरप्रदेश भुलेख ऑनलाइन सुविधा का परिचय :-

इस आर्टिकल में आपको हम बहुत जरुरी सुविधा के बारे में बताने वाले हैं आशा करते हैं की आपको दी हुई जानकारी पसंद आएगी. तो यहाँ आपको बता दे कि इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको आज उत्तरप्रदेश भुलेख (UP Bhulekh) ऑनलाइन पोर्टल सुविधा के बारे में बताना चाहते हैं, की यह सुविधा क्या हैं इस सुविधा को क्यों और कब चलाया गया और इस सुविधा को शुरू करने के पीछे सरकार का क्या उदेश्य हैं?

और इस सुविधा के शुरू होने से आज के समय में आपको क्या लाभ मिल रहा हैं, सुविधा के शुरू होने से जो समस्यऔ का सामना आपको करना पढता था किस प्रकार आपकी जमीन से जुडी समस्या समाप्त हो सकती हैं. इस सुविधा के माध्यम से सबसे पहले आपको पता होना चाहिए की

भुलेख होता क्या हैं? What is Bhulekh

आपको बता दे की भुलेख का अर्थ :- भूमि से भूमि से जुडी लिखित रूप में पूरी जानकारी | अथार्त आपकी भूमि का पूरा विवरण इसके द्वारा आप अपनी भूमि पर अपना पूरी तरह से मालिकाना हक जता सकते हैं | क्योंकि इसमें आपकी जमीन का सारा विवरण दिया होता है |

यूपी भुलेख पोर्टल क्या हैं? भुलेख सुविधा कब और क्यों शुरू की गयी?

उत्तरप्रदेश भुलेख (UP Bhulekh) पोर्टल का अर्थ हैं की अब उत्तर प्रदेश के सभी राज्य के नागरिक अब घर बैठे ही अपनी जमीन का सारा विवरण इस पोर्टल के माध्यम से जांच सकते हैं जैसे की खसरा (Khasra) खतोनी नकल (Duplicate Khatoni)  व जमीन के नक़्शे (Land map) की पूरी जानकारी और आपको बता दे की इस सुविधा को उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने मई 2016 में एक युपी भुलेख ऑनलाइन पोर्टल द्वारा शुरुआत की अतः इस भूलेख पोर्टल के के माध्यम से उत्तरप्रदेश के सभी जिलों के व्यक्ति अब घर बैठे ही अपनी जमीन से सम्बंधित कोई भी जानकारी पोर्टल पर बड़ी ही आसानी से खसरा नम्बर, खाता नम्बरऔर जमाबन्दी नम्बर डालकर अपनी जमीन का पूरा विवरण जैसे की खसरा खतोनी नकल (Khatoni nakal) व जमीन नक्शा या जमीन कही गिरवी तो नहीं हैं या उस जमीन के कितने हक़दार हैं इत्यादि पूरा विवरण जांच सकते हैं

यूपी भूलेख ऑनलाइन पोर्टल का उद्देश्य व कारण व लाभ – Uses of UP Bhulekh site.

मित्रो हम आपको उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी भूलेख (UP Bhulekh) ऑनलाइन पोर्टल को शुरू करने के पीछे मुख्य उद्देश्य के बारे में बताना चाहते हैं तो बात करते हैं इस सुविधा को शुरू करने के पीछे उत्तर प्रदेश का क्या मुख्य उद्देश्य हैं?

इससे पहले भूमि से जुड़ा सारा भूमि का पूरा विवरण कागज़ों में ही लिखित रूप में मिलता था और भूमि से जुड़ा सारा कार्य राजस्व विभाग के अधिकार क्षेत्र में ही आता था और उत्तरप्रदेश के सभी राज्य के व्यक्तियों को भूमि से जुड़े हर छोटे कार्य के लिए पटवारी व तहसीलदार के पास जाना पड़ता था, और जिसकी वजह से उनके समय और पैसे दोनों का बहुत नुकसान होता था, और की कई बार रिकार्ड्स गायब कर दिए जाते थे, या फिर जमीन के कागज इधर उधर हो जाते हैं और इस तरह आप अपनी भूमि पर मालिकाना हक़ नहीं जता सकते थे. और बहुत सी समस्या का सामना करना पढता था.

अतः उत्तरप्रदेश योगी सरकार का इस यूपी भूलेख ऑनलाइन पोर्टल को शुरू करने के पीछे मुख्य उद्देश्य यही हैं कि उत्तर प्रदेश के सभी राज्य के नागरिकों उनकी जमीन से सम्बंधित सारी जानकारी घर बैठे उपलब्ध हो सके और उत्तर प्रदेश के सभी राज्य के नागरिकों उनकी जमीन से सम्बंधित सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए अब पटवारी या तहसीलदार के पास नहीं जाना पड़े । भूमि से जुड़े सारे कार्य सरल और सुचारू व सुव्यवस्थित तरीके से चल सके और राज्य के नागरिक भूमि की जानकारी प्राप्त करके वह अपनी जमीन पर मालिकाना हक़ भी जता सके और उनके साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं हो और साथ ही जमीन से जुड़ी सारी जानकारी सही प्राप्त हो सके l

उत्तरप्रदेश भुलेख ऑनलाइन पोर्टल का प्रयोग कैसे करे? (How to use UP Bhulekh portal?)

इस पोर्टल का लाभ आप कैसे उठा सकते हैं साथ ही आपको पूरी जानकारी देंगे की आप कैसे इस उत्तरप्रदेश भूलेख ऑनलाइन पोर्टल का प्रयोग कैसे कर सकते हैं सबसे पहले आपको बताना चाहते हैं की उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तरप्रदेश के सभी राज्य के लोगो के लिए ऑनलाइन भूलेख ऑनलाइन वेबसाइट पोर्टल बनाया हैं जिसका लिंक हम आपको नीचे देने वाले हैं और

इस लिंक के द्वारा बड़ी ही आसानी से अपनी भूमि की जानकारी जैसे की खाता नंबर ,खसरा नम्बर व जमाबंदी नम्बर डालकर अपनी भूमि का पूरा विवरण बढ़ी ही आसानी से देख सकते हैं,

तो बात करते हैं की इस वेबसाइट द्वारा आप अपनी भूमि का पूरा विवरण कैसे चेक कर सकते हैं?

हम आपको इस वेबसाइट के सभी स्टेप्स के बारे में बताएँगे बस आपको सभी स्टेप्स को एक-एक करके फॉलो करना हैं हैं और सही जानकारी डालकर पूरी भूमि का विवरण आपके सामने आ जायेगा तो चलिए दोस्तों बात करते हैं भूलेख पोर्टल के सभी स्टेप्स के बारे में पढ़े .

· अब जैसे अपनी भूमि की जानकारी निकलना चाहते हैं जैसे की खाताधारक के सम्बंध में जानकारी या भू नक्शा की जानकारी तो आपके सामने सामने कुछ राज्य आएंगे अप अपने को चुनकर इस पेज पर पूछी गई सारी जानकारी आपको को सही भरनी है जैसे आवेदक का नाम , पता, गाँव ,तहसील और जिला इत्यादि और उसके बाद आपको कुछ आप्शन दिखेंगे जैसे की खसरा /गाटा संख्या ,खाता संख्या,खातेदार का नाम व नामातरण दिनांक अब जिस विकल्प के हिसाब से अप अपनी भूमि की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं उस हिसाब से आपको जानकारी प्राप्त हो जाएँगी l

राजस्व ग्राम (गाँव) खतोनी का कोड कैसे जानने?(Village Khatoni code)

अपने गाँव का खतोनी कोड जानने के लिए आपको दिए गए लिंक पर क्लिक करना है.

यहाँ क्लिक करें;

उसके बाद आपको अपना जनपद या कहें जिला चुनना है, फिर जिला चुनते ही आपको तहसील चुनना है तत्पश्चात आपको तहसील के अंदर आने वाले सारे गाँव प्रदर्शित हो जायेंगे फिर आपको अपना गाँव ढूदना है, गाँव का पहला अक्षर जो की अंतिम खाने से चुनकर भी अपने गाँव का खतोनी कोड जान सकते हैं. गाँव का कोड गाँव के नाम के साथ ही लिखा होता है.

अपने भूखंड या गाटे का यूनिक कोड यूपी भुलेख से केसे जाने?(Bhukhand code)

अपने भूखंड या गाटे का यूनिक कोड जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएँ व बताये गये तरीके को अपनाएं; यहाँ क्लिक करें;

लिंक पे जाने के बाद

सबसे पहले आपको अपना जनपद या कहें जिला चुनना है, फिर जिला चुनते ही आपको तहसील चुनना है तत्पश्चात आपको तहसील के अंदर आने वाले सारे गाँव प्रदर्शित हो जायेंगे फिर आपको अपना गाँव ढूदना है. गाँव ढूँढने के लिए बगल में दी हुई वर्णमाला से अपने गाँव का पहले अक्षर चुन सकते हैं उसके बाद उस अक्षर से आने वाले सारे गाँव आपको ग्राम वाले भाग में दिख जायेंगे,

ग्राम मिल जाने के बाद आपको अपने गाँव को क्लिक करना है. फिर आपको अगले विंडो में अपने खसरा नम्बर डालना होगा.

खसरा नम्बर डालने के बाद आपको खोजें बटन को दबं होगा उसके बाद आपको नीचे दिए गए नामो में से अपना नाम देखना होगा. नाम के साथ ही साथ में उसके बगल में आपको अपने जमीन/ भूखंड का यूनिक कोड दिया होता है.

वाद स्तिथि यूपी भुलेख से केसे जाने? (वाद यूपी nic.in)

अपने भूखंड या गाटे की वाद स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएँ व बताये गये तरीके को अपनाएं; यहाँ क्लिक करें;

लिंक पे जाने के बाद

सबसे पहले आपको अपना जनपद(डिस्ट्रिक) या कहें जिला चुनना है, फिर जिला चुनते ही आपको तहसील चुनना है तत्पश्चात आपको तहसील के अंदर आने वाले सारे गाँव प्रदर्शित हो जायेंगे फिर आपको अपना गाँव ढूदना है. गाँव ढूँढने के लिए बगल में दी हुई वर्णमाला से अपने गाँव का पहले अक्षर चुन सकते हैं उसके बाद उस अक्षर से आने वाले सारे गाँव आपको ग्राम वाले भाग में दिख जायेंगे,

ग्राम मिल जाने के बाद आपको अपने गाँव को क्लिक करना है. फिर आपको अगले विंडो में अपने खसरा नम्बर या गाटा संख्या डालना होगा. उसके बाद आपको खोजें बटन को दबाना होगा, नीचे आपको काफी सारे नामों मे से अपना नाम चुनना होगा फिर खोजें बटन के साथ वाला बटन जिसपे लिखा हुआ है गाटा प्रस्थिति को दबाना होगा उसके बाद आपको वाद स्थिति प्रदर्शित हो जाएगी.

भूखंड या गाटे की विक्रय स्थिति केसे जाने? (Bhulekh selling status)

अपने भूखंड या गाटे की विक्रय (Sell/purchase) स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएँ व बताये गये तरीके को अपनाएं;  यहाँ क्लिक करें;

लिंक पे जाने के बाद

सबसे पहले आपको अपना जनपद(डिस्ट्रिक) या कहें जिला चुनना है, फिर जिला चुनते ही आपको तहसील चुनना है तत्पश्चात आपको तहसील के अंदर आने वाले सारे गाँव प्रदर्शित हो जायेंगे फिर आपको अपना गाँव ढूदना है. गाँव ढूँढने के लिए बगल में दी हुई वर्णमाला से अपने गाँव का पहले अक्षर चुन सकते हैं उसके बाद उस अक्षर से आने वाले सारे गाँव आपको ग्राम वाले भाग में दिख जायेंगे,

ग्राम मिल जाने के बाद आपको अपने गाँव को क्लिक करना है. फिर आपको अगले विंडो में अपने खसरा नम्बर या गाटा संख्या डालना होगा. उसके बाद आपको खोजें बटन को दबाना होगा, नीचे आपको काफी सारे नामों मे से अपना नाम चुनना होगा फिर खोजें बटन के साथ वाला बटन जिसपे लिखा हुआ है विक्रय प्रस्थिति को दबाना होगा उसके बाद आपको विक्रय प्रस्थिति प्रदर्शित हो जाएगी.

नाम से खतौनी कैसे निकाले? (Online Khatoni)

अपने खतोनी की नक़ल निकलने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएँ व बताये गये तरीके को अपनाएं; यहाँ क्लिक करें;

लिंक पे जाने के बाद

सबसे पहले आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा उसके बाद अपना जनपद (डिस्ट्रिक) या कहें जिला चुनना है, फिर जिला चुनते ही आपको तहसील चुनना है तत्पश्चात आपको तहसील के अंदर आने वाले सारे गाँव प्रदर्शित हो जायेंगे फिर आपको अपना गाँव ढूदना है. गाँव ढूँढने के लिए बगल में दी हुई वर्णमाला से अपने गाँव का पहले अक्षर चुन सकते हैं उसके बाद उस अक्षर से आने वाले सारे गाँव आपको ग्राम वाले भाग में दिख जायेंगे,

ग्राम मिल जाने के बाद आपको अपने गाँव को क्लिक करना है. फिर आपको अगले विंडो में अपने खसरा नम्बर या गाटा संख्या डालना होगा. उसके बाद आपको “खोजें बटन” को दबाना होगा, नीचे आपको खतोनी/ गाटा संख्या चुनना होगा फिर खोजें बटन के साथ वाला बटन जिसपे लिखा हुआ है “उध्दरन देखें” को दबाना होगा उसके बाद आपको पुनः केप्चा कोड डालना होगा,उसके बाद आपको continue बटन को दबाना होगा अगली विंडो में आपको खसरा नम्बर प्रदर्शित हो जाएगा.

अपना खसरा नंबर चुनें उसके बाद आपको “राजकीय आस्थान संपत्ति विवरण देखें” पे जाना है, उसके बाद आपको अपने खतोनी की नक़ल दिखाई देगी जहाँ से आप इसे सेव भी कर सकते हैं.

बिहार खतोनी के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.

दोस्तों हम आशा करते हैं की हमारे इस आर्टिकल के दी हुई जानकारी आपको पसंद आयी होगी यदि आप और भी राज्यों की भूलेख से सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं दोस्तों हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे हम अपने अगले आर्टिकल में आपके लिए और भी राज्यों के लिए भूलेख सभी जानकारी लेकर आएंगे l

Leave a Comment